बाबूगढ़: डॉ. अंबेडकर जयंती पर शोभा यात्राओं की धूम रही
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): महान समाज सुधारक, संविधान निर्माता व भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर का जन्मोत्सव सोमवार को बाबूगढ़ में अनेक अनुयायियों ने धूमधाम से मनाया और अपने-अपने घरों पर ध्वज लहराए। बाबूगढ़ के मुख्य मार्गों पर शोभा यात्राएं निकाली गई, नील से होली खेली गई तथा हलुवे का प्रसाद वितरित किया गया। डा.अम्बेडकर के अनुयायियों ने बाबूगढ़ छावनी स्थित डा.अम्बेडकर की प्रतिमा पर पहुंच कर माल्यार्पण किया और संकल्प लिया कि वे डा.अम्बेडकर के आदर्शों पर चलेंगे।
बाबूगढ़ छावनी में डा.अम्बेडकर प्रतिमा स्थल को जोड़ने वाले मार्गों पर रविवार को एक के बाद एक शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में शामिल नौजवान, महिलाएं बाबा साहेब के संदेशों का प्रचार करते हुए चल रही थी। इस दौरान उपेड़ा में भी शोभायात्रा निकाली गई। बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा में शोभा यात्रा निकाली गई। अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचकर माल्यार्पण किया।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065
