
बाबूगढ़ निवासी पर एसएसबी में फर्जी कागजात लगाकर नौकरी पाने का आरोप, भगोड़ा घोषित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौतागांव के रहने वाले धर्मेंद्र पुत्र वीरपाल पर फर्जी कागजात लगाकर एसएसबी में नौकरी पाने का आरोप लगा है। मामला सशस्त्र सुरक्षा बल की गोपनीयता से भी जुड़ा है। ऐसे में तीन बार आरोपी जवान धर्मेंद्र को नोटिस जारी किया गया लेकिन जवाब न देने पर उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र की दो साल पहले एसएसबी में नौकरी लगी थी। उसने आवेदन के साथ में लगाए गए डॉक्यूमेंट में खुद को मेघालय का रहने वाला बताया। मेघालय के गांव लुंबसेह, पोस्ट टिनरिंग, जिला पूर्वी खासी हिल्स का निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था जिसके आधार पर आवेदन स्वीकार हुआ और 23 दिसंबर 2024 को आयोजित परीक्षा में उसका चयन हो गया। इसके बाद 21 जनवरी 2025 को राजस्थान के अलवर में मेडिकल होने के बाद उसको आरटीसी कमांडेंट ने पास कर दिया। उसको 20 मार्च 2025 को एसएसबी गेजिंग की 36वीं बटालियन में ज्वाइन करा दिया गया और प्रशिक्षण पर भेज दिया गया। मामले में शिलांग जनपद के पुलिस उपायुक्त को कागजातों की जांच भेजी गई तो फर्जीवाड़ा सामने आया। पता चला कि आरोपी धर्मेंद्र मेघालय का रहने वाला ही नहीं है। इस पर मेघालय सरकार की ओर से उपविभागीय मजिस्ट्रेट ने जांच में पाया कि आरोपी ने जो पता दिखाया है वहां पर जीवन में कभी नहीं देखा गया। उसका कोई परीचित व रिश्तेदार भी वहां नहीं रहता। वह कभी किराए पर भी नहीं रहा। इसके चलते प्रमाण पत्र को फर्जी करार दिया और धर्मेंद्र को नोटिस जारी किया गया और भनक लगते ही वह दिल्ली रेलवे स्टेशन पर साथियों को चकमा देकर भाग निकला। एसएसबी की स्पेशल टीम की जांच में सामने आया कि आरोपी जनपद हापुड़ का रहने वाला है। तीन नोटिस का उत्तर नहीं देने पर उसको भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। मेघालय के जिला खासी हिल्स के एसएसपी, राजस्थान के जिला अलवर के एसएसपी और हापुड़ के एसपी को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पत्र भेजा गया है। मामला एसएसबी की गोपनीयता से भी जुड़ा है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर




























