बाबूगढ़ थाना प्रभारी ने वाहनों के पीछे लगाए रिफ्लेक्टर
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): सर्दी के साथ-साथ कोहरा भी बढ़ रहा है। दृश्यता प्रभावित होने की वजह से अक्सर वाहनों की भिड़ंत के मामले सामने आते हैं। खासकर ट्रैक्टर ट्राली के पीछे लाइट न होने की वजह से अक्सर हादसों की खबरें सुनने में आती है। बढ़ते कोहरे में सड़क हादसों पर विराम लगाने के उद्देश्य से हापुड़ जनपद के थाना बाबूगढ़ कोतवाली के प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर-ट्राली व अन्य वाहनों के पीछे रेडियम स्टीकर लगाए और वाहन चालकों को सचेत किया कि कोहरे में सामने वाले वाहन से उचित दूरी बनाकर रखें। ऐसा करने से हादसों में कमी लाई जा सकती है।
बढ़ते कोहरे की वजह से सड़क हादसे भी होते हैं। सामने वाला वाहन दिखाई ना देने की वजह से अक्सर वाहनों की भिड़ंत के मामले प्रकाश में आते हैं। कोहरे की वजह से होने वाले सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बीती रात वाहनों के पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर लगाए जिससे पीछे से आने वाले वाहन चालक को आगे जा रहा वाहन दूर से ही नजर आजाए।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point