बाबूगढ़ पुलिस ने कुछ ही घंटे में किया फर्जी लूट का खुलासा, शत प्रतिशत राशि बरामद
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र में हुई फर्जी लूट की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसने कलेक्शन की धनराशि को हड़पने के लिए फर्जी लूट की सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी से शत प्रतिशत एक लाख 19 हजार 700 रुपए की नकदी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सौरभ राजपूत पुत्र विजेंद्र सिंह निवासी शमशाबाद थाना औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर है।
हापुड़ के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि भारत फाइनेंस कंपनी सिंभावली में सौरभ राजपूत कलेक्शन एजेंट का काम करता है जो कि सोमवार की शाम को रुपए इकट्ठे कर बाबूगढ़ क्षेत्र के वनखंडा पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो लघुशंका के लिए चला गया। इसी बीच अज्ञात व्यक्ति आया और उसकी बाइक पर रखे नोटों से भरा थैला लूट कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस टीम के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने जब सौरभ राजपूत से सख्ती से पूछताछ की तो असलियत का पता चला। सौरभ ने बताया कि उसने कलेक्शन की धनराशि से अपने दोस्त को 30 हजार रुपए उधार दिए थे और 4500 रुपए खर्च कर दिए। कंपनी के 75 हजार रुपए उस पर उधार थे। ऐसे में उसने धनराशि को हड़पने के लिए लूट की फर्जी योजना बनाई और पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने आरोपी को वनखंडा पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से शत-प्रतिशत धनराशि बरामद की है। पुलिस ने 1,19,700 रुपए की नकदी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़