हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुचेसर चौपला पर व्यापारियों के साथ बैठक का आयोजन किया जहां व्यापारियों की समस्याओं को जाना। साथ ही समस्या के निस्तारण के भी संबंधित को निर्देश दिए। इस दौरान व्यापारियों ने अतिक्रमण हटवाने, क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने आदि की मांग की। वहीं थाना प्रभारी ने भी लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में सीसीटीवी लगाएं और हाइवे व मुख्य मार्ग को कवर जरूर करें जिससे संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
बाबूगढ़ के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस अभियान चलाएगी। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं जिससे सुरक्षा और मजबूत हो सके। व्यापारियों ने भी अपनी-अपनी समस्याएं थाना प्रभारी को गिनाई और क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता को इस अवसर पर व्यापारियों ने सम्मानित भी किया।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166