हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मतनौरा में मंगलवार को एक विशालकाय अजगर निकलने से क्षेत्रवासियों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
गांव मतनौरा में मंगलवार को खेत में अचानक एक विशालकाय अजगर निकल आया जिससे किसानों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे और करीब 12 फीट लंबे विशालकाय अजगर का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। आपको बता दें कि जनपद हापुड़ में अजगर निकलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लगातार अजगर निकलने के मामले सामने आ रहे हैं जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत की स्थिति बनी हुई है।