बाबूगढ़: आगामी त्योहारों के मद्देनजर हुई बैठक
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली में बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस बल के साथ एक बैठक का आयोजन किया जिसमें उन्होंने संबंधित पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए। किसी भी स्थिति में लापरवाही ना बरती जाए। पुलिस क्षेत्र में गश्त बढाए। साथ ही लोगों से सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में सुझाव मांगे। सोशल मीडिया पर पुलिस पेनी निगाह रखे और किसी भी स्थिति में लापरवाही ना बरते।
थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को थाने में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क कराने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन किया गया।