हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बनखंडा के पास स्थित शीतल पेय कंपनी के गोदाम से करीब सवा लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि गांव बनखंडा निवासी अरुण त्यागी का गांव के पास ही शीतल पेय कंपनी का गोदाम है जहां शुक्रवार की देर शाम गोदाम का ताला लगाकर अरुण कुछ देर के लिए घर आए थे। जब वापस पहुंचे तो देखा कि गोदाम का शटर टूटा हुआ था। इस दौरान गल्ले में रखे 1.25 लाख रुपए वहां से गायब थे जिन्हें देखकर उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में अरुण ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457