
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने गणतंत्र दिवस से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान में संचालित अवैध विस्फोटक सामग्री फैक्ट्री का खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को भी दबोचा है। हापुड़ के क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बाबूगढ़ क्षेत्र में एक मकान में अवैध रूप से फैक्ट्री चल रही थी जिसमें बारूद का इस्तेमाल कर इलेक्ट्रिक पटाखे बनाए जा रहे थे जिन्हें शादी, विवाह में इस्तेमाल किया जाता है। नियमों के विपरीत चल रही फैक्ट्री में छापामार कार्रवाई कर पुलिस ने आरोपी को दबोचा है।बाबूगढ़ पुलिस सोमवार को कुचेसर चोपला स्थित गांव फतेहपुर पहुंची जहां टीम ने राहुल के मकान में छापा मारा तो टीम दंग रह गई। घर में अवैध रूप से पटाखे और कैंडल का निर्माण हो रहा था। इस दौरान बारूद का इस्तेमाल भी हो रहा था, पुलिस ने मौके से ढाई कुंतल ड्राई कॉटन पाउडर समेत लाखों रुपए मूल्य के तैयार और अध बने कैंडल, कच्चा माल, उपकरण आदि बरामद किए हैं। बाबूगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष प्रताप ने पुलिस के साथ छापा मारा और अवैध विस्फोटक फैक्ट्री का खुलासा किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।
























