बाबूगढ़: अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ एचपीडीए की कार्रवाई

0
1032
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की और कॉलोनाइजर को चेतावनी दी कि अवैध रूप से फ्लोटिंग ना करें। ऐसा करने पर एचपीडीए कड़ी कार्रवाई करेगा। इस दौरान अवैध कॉलोनी काटने वालों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।

आपको बता दें कि अवैध कॉलोनी को काटने वाले कॉलोनाइजर लोगों को चूना लगाने के लिए लंबे चौड़े सपने दिखाते हैं। प्लाटिंग को स्वीकृत कराए बिना ही लोगों से दावा करते हैं कि यह कॉलोनी पूरी तरह स्वीकृत है। इसके लिए वह पेड़ आदि के साथ-साथ रास्ते में लाइटे और और सड़क की उचित व्यवस्था भी करते हैं। आने वाले लोगों को झांसा देने के लिए पेड़-पौधे भी लगाए जाते हैं जिससे कि ग्राहक उनकी बातों में उलझ जाएं। बाबूगढ़ छावनी में शुक्रवार को अवैध प्लाटिंग के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की।

Admission Open Now for SA International School : 9258003065