हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के नगर पंचायत बाबूगढ़ छावनी में बिजली घर के पास स्थित शीतला माता मंदिर और चामुंडा माता मंदिर में हवन, कीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया जहां भक्तों ने बढ़-चढ़कर प्रसादी ग्रहण की और अपनी आस्था का परिचय दिया।
बताया जा रहा है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शीतला माता मंदिर व चामुंडा माता मंदिर में हवन व कीर्तन कर मैया का स्मरण किया गया। मान्यता है कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु सच्चे मन से जो भी मैय्या से मांगते हैं उनकी मनोकामना अवश्य माता पूर्ण करती हैं। बढ़ता तापमान भी भक्तों की आस्था डिगा ना सका जहां भीषण गर्मी के बीच भी भक्त मंदिर में पहुंचे और प्रसादी पाई।