बाबूगढ़: बारात घर बन रहा कूड़ा घर

0
175
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314








हापुड़, सीमन/अमित कुमार(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर बहलोलपुर में लोगों की सुविधा के लिए बने सरकारी बारात घर को स्थानीय लोग अब कूड़ा घर में तब्दील कर रहे हैं जिससे कुछ लोगों में गुस्सा है। उन्होंने नाराजगी जताते हुए ग्राम प्रधान तथा सरकारी अधिकारियों का ध्यान इस ओर खींचा है और मांग की है कि बारात घर को कूड़ा घर ना बनाया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही कुछ लोग यहां आकर कूड़ा डाल जाते हैं जिसकी वजह से बारात घर बेहद गंदा होता जा रहा है। कुछ शरारती तत्वों ने बिजली के बोर्ड को भी तोड़ दिया है। ग्रामीणों में बेहद नाराजगी है जिनका कहना है कि संबंधित विभाग को मामले में गंभीरता दिखानी चाहिए।

गांव में होने वाली शादी समारोह के लिए सरकार द्वारा बारात घर तैयार किया गया है लेकिन रखरखाव के अभाव में यह अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। यह बारात घर इन दिनों लोगों के लिए परेशानी का कारण बनता जा रहा है जिनकी मांग है कि बारात घर में रखा कूड़ेदान यहां से हटाया जाए और जिस स्थान पर पहले कूड़ा डलता था लोग वहीं पर कूड़ा डालें। आलम यह है कि लापरवाही के कारण बारात घर के शौचालय व कमरों में भी गंदगी है।

हापुड़ में अब पांच मिनट में हटवाएं मस्से: 7668219093