हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुबारकपुर में घर में घुसकर कुछ आरोपियों ने एक दंपति पर ईंट से हमला कर दिया। हमले के दौरान दंपति लहूलुहान हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित पक्ष ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
गांव मुबारिकपुर के मुकेश पाल ने बताया कि रविवार की सुबह उसकी जमीन के विवाद को लेकर चाचा से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद वह अपने घर चला गया। कहासुनी को लेकर कुछ आरोपी उसके घर में घुस आए और विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित और उसकी पत्नी के साथ गाली-गलौज कर भद्रता शुरू की जिसका विरोध करने पर पति-पत्नी को जमकर पीटा। दोनों को लहूलुहान अवस्था में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।