बाबूगढ़: ईद-उल-फितर की गले मिलकर दी मुबारकबाद
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): ईद-उल-फितर पर क्षेत्र वासियों ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने एक दूसरे को बधाई दी। पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे। जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मौजूद रहे जिन्हें क्षेत्रवासियों ने सम्मानित भी किया।
बाबूगढ़ में ईद-उल-फितर पर लोगों की भारी भीड़ ईदगाह व मस्जिदों में उमड़ी जहां सभी ने ईद की नमाज अदा की। इसके पश्चात सभी ने एक दूसरे को ईद की बधाई दी। नियमों का पालन कर सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी गई। इस दौरान सभी ने देश के अमन व चैन की कामना की।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851

