हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव उदयपुर में पुत्रवधू एक लाख रुपए की नकदी और लाखों रुपए के गहने लेकर फरार हो गई। पीड़ित पक्ष ने बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जिसके बाद वह हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के पास पहुंचे और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। एसपी के आदेश पर बाबूगढ़ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव उदयपुर निवासी एक व्यक्ति की शादी 26 फरवरी 2019 को गांव सैदपुर थाना औरंगाबाद जिला बुलंदशहर निवासी युवती के साथ हुई थी। आरोप है कि 1 जनवरी को पुत्रवधू किसी समय घर से नगदी और गहने लेकर भाग खड़ी हुई जो कि अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ गई। जब व्हाट्सएप्प पर चैटिंग पढ़ी तो परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। इस दौरान चैट देख परिजनों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि महिला घर से एक लाख की नकदी और गहने लेकर फरार हुई है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर कप्तान के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
NEW YEAR OFFER: एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन पर 40% की छूट: 9258003065