बाबूगढ़: आम के 22 पेड़ों का अवैध कटान करने के मामले में मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छतनोरा में अवैध रूप से आम के 22 पेड़ काटने के मामले में वन विभाग ने कार्रवाई की है। हापुड़ के फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड़ पाल के निर्देश पर वनरक्षक सरिता भट्ट ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिससे पेड़ों का अवैध कटान करने वालों में हड़कंप मचा है। फॉरेस्ट रेंजर मुकेश चंद्रकांड़ पाल का कहना है कि किसी भी सूरत में पेड़ों का अवैध कटान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वनरक्षक सरिता भट्ट ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव छतनोरा में अवैध रूप से आम के वृक्षों का कटान किया जा रहा है। सूचना को सटीक मानकर उन्होंने मौके पर छापा मारा तो 22 पेड़ों के अवैध कटान के मामले में उन्होंने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वन विभाग व पुलिस मामले की जांच कर रही है। वनरक्षक सरिता भट्ट की तहरीर के आधार पर किठोर के रहने वाले ठेकेदार मतीन व परवेज़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिन्होंने पेड़ों का अवैध कटान किया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वनरक्षक सरिता भट्ट ने देखा कि आरोपी पेड़ की लकड़ी को काट कर ले गए हैं। उसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं आरोपी ठेकेदारों की तलाश की जा रही है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457