
बाबूगढ़: हाईवे पर कार सवारों ने की स्टंटबाजी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कुछ लाइक्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए स्टंटबाज अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं और स्टंट कर रहे हैं। अब ताजा मामला जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ से सामने आया है जहां एक बार फिर स्टंटबाजों ने स्टंट किए। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। राजाजी हवेली के पास स्टंटबाजी के चलते लोगों ने कई इस सवाल उठाए हैं। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले एक तेज रफ्तार कार राजाजी हवेली के परिसर में घुस गई थी जहां हादसे के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि चार घायल हो गए थे लेकिन उसके बावजूद भी स्टंटबाजों के दिमाग में स्टंटबाजी का फितूर भरा हुआ है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार युवा खिड़की से निकलकर स्टंट कर रहे हैं। जरा सा संतुलन बिगड़ने पर हादसा हो सकता है जिसमें जान भी जा सकती है। राहगीरों ने मामले में नाराजगी और चिंता जाहिर की है।
दीमक, कॉकरोच, मच्छर, खटमल, चींटी से पाएं छुटकारा: 9457980680, 8077979922
