बाबूगढ़: दो गाड़ियों की भिड़ंत में एक महिला की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह बछलौता फ्लाईओवर के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ne मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। साथ ही क्षतिग्रस्त दो गाड़ियों को भी हाईवे से हटवाया गया है।
बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब 12:30 बजे एक वैगन आर गाड़ी हापुड़ की ओर से गढ़ की ओर जा रही थी। गाड़ी जैसे ही बछलौता फ्लाईओवर के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और वेगनआर गाड़ी आगे चल रही इनोवा कार से गाड़ी जा टकराई। सड़क हादसा इतना भयानक था कि वेगन आर में सवार एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो बच्चे और एक पुरुष इस दौरान घायल हो गए। सूचना पर बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। साथ ही घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे के दौरान यातायात भी प्रभावित हो गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को हाईवे से हटवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457


