
बाबूगढ़: ट्रक में घुसी गाड़ी, बाल-बाल बचा चालक
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 नए हाईवे पर उपेड़ा पुल के पास i20 कार, एक ट्रक में जा घुसी। सड़क हादसे के दौरान चीखकर मच गई। गनीमत रही कि समय पर गाड़ी के एयरबैग खुल गए जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। कार में सवार युवक इस दौरान चोटिल हो गया।
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय विशाल मंगलवार को अपनी कार में सवार होकर मथुरा से नैनीताल की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह नए हाईवे पर बाबूगढ़ क्षेत्र के उपेड़ा पुल के पास पहुंचे तो i20 गाड़ी ट्रक में जा घुसी। इसके बाद यातायात व्यवस्था अवरुद्ध हो गई। इस दौरान दो ट्रैक्टरों की मदद से गाड़ी को खींचा गया। गनीमत रही कि कार में लगे एयरबैग समय पर खुल गए जिसकी वजह से विशाल बाल-बाल बच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रवि स्नैक्स कॉर्नर: अमूल मक्खन से बनीं तवा चाप खाने के लिए आर्डर करें: 9917226600 पर
























