बाबा श्याम भक्त निशान लेकर पैदल यात्रा पर निकले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): श्री खाटू श्याम सखा सेवा समिति हापुड़ का तीसरा श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव का आयोजन शनिवार की रात को हापुड़ में किया गया। महोत्सव में बाबा श्री श्याम का भव्य एवं अलौकिक दरबार सजाया गया और छप्पन भोग लगाया गया। जयपुर के भजन गायक रितु पांडे, गाजियाबाद के सुबोध गोस्वामी, मोदीनगर के सिंद्धांत राज ने श्याम बाबा का गुणगान किया। श्याम बाबा के भजनों पर महिलाओं व पुरुषों ने जमकर नृत्य किया। हापुड़ व आस-पास के क्षेत्र से हजारों की तादाद में श्याम बाबा भक्त पहुंचे और फूलों की होली खेली। समिति के संस्थापक प्रोफेसर सचिन गुप्ता ने बताया कि प्रसादी में लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर श्याम बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। रविवार की सुबह खाटू श्याम मंदिर छोटी मंडी हापुड़ से श्याम भक्त पैदल चलकर खाटू श्याम मंदिर राजस्थान पहुंचेंगे और बाबा को निशान अर्पित करेंगे। इस अवसर पर राजीव कुमार, राजेश गर्ग, सचिन गुप्ता, मंदन कमांडो, मनोज गोयल, रोहित तायल, अमित यादव, सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457

