
पांच निजी अस्पतालों की आयुष्मान संबंधी पात्रता निलंबित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आयुष्मान के पैनल में शामिल पांच निजी अस्पतालों में कार्ड धारकों के इलाज पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल जनपद के पांच निजी अस्पताल योजना के तहत पात्रों को उपचार नहीं देंगे। शासन ने उनकी पात्रता को निलंबित कर दिया है। क्लेम के पैसे को लेकर कार्रवाई होना बताया जा रहा है। सीएमओ हापुड़ डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि आयुष्मान के पैनल में शामिल पांच अस्पतालों की पात्रता शासन ने निलंबित की है। क्लेम की धनराशि अस्पतालों ने शासन में भेजी थी। इसके बाद कार्रवाई हुई है। शासन से अब जो निर्देश मिलेगा उसके अनुसार कार्रवाई होगी।
इन अस्पतालों की पात्रता हुई निलंबित:
एसीएमओ डॉक्टर वेद प्रकाश ने बताया कि जनपद हापुड़ के अंबे हॉस्पिटल, आयुष्मान हॉस्पिटल, कृपालु हॉस्पिटल, न्यू लाइन हॉस्पिटल, सनराइज हॉस्पिटल की आयुष्मान संबंधी पात्रता को निलंबित कर दिया है। फिलहाल यह अस्पताल आयुष्मान कार्ड पर उपचार पाने वाले मरीजों को कार्ड के आधार पर भर्ती नहीं कर सकेंगे।
बताया जा रहा है कि पिछले दिनों शासन ने हापुड़ के पांच अस्पतालों को चिन्हित किया था। विभागीय अधिकारियों की माने तो इन अस्पतालों ने मरीजों को उपचार कर क्लेम फाइल किया था। कुछ क्लेम लंबित रहने पर उसे रीवाक किया गया। शासन से क्लेम का पैसा अस्पतालों को भेज दिया लेकिन जांच में सामने आया कि यह पैसा गलत तरीके से अस्पतालों को भेजा गया है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
1st Mall of Hapur || M. 9557396447




























