“एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इनफास्ट्रक्चर फार एग्रीकल्चर) अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री हेतु चलेगा जागरूकता अभियान

0
214







“एग्रीस्टैक (डिजिटल पब्लिक इनफास्ट्रक्चर फार एग्रीकल्चर) अन्तर्गत फार्मर रजिस्ट्री हेतु चलेगा जागरूकता अभियान
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): शासन के निर्देश पर फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने हेतु जनपद के समस्त राजस्व ग्रामों में अभियान चलाकर किसानो की फार्मर रजिस्ट्री बनवाने के लिए कार्ययोजना बनायी गयी है, जिसके अन्तर्गत कृषि, राजस्व, गन्ना एवं पंचायत विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियो द्वारा ग्रामों में शिविर लगाकर किसानो की फार्मर रजिस्ट्री बनाये जाने का कार्य किया जा रहा हैं। जनपद में 97143 कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री बनायी जानी हैं। जनपद में कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री जन सेवा केन्द्र, सैल्फ / सहायक एप एवं कैम्प के माध्यम से तैयार की जा रही हैं।

फार्मर रजिस्ट्री के तहत कृषकों को फसली ऋण, फसल बीमा क्षतिपूर्ति आपदा राहत प्राप्त करने में सुगमता होने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में बार-बार भौतिक सत्यापन से मुक्ति सहित अन्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पी०एम० किसान) के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने वाले किसानो के लिए फार्मर रजिस्ट्री अनिवार्य की गयी हैं। किसानो द्वारा फार्मर रजिस्ट्री न बनवाये जाने से होने वाली हानि के तहत कृषकों को पी०एम० किसान की 19वीं किस्त का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
अतः जनपद के समस्त किसान भाईयों से अनुरोध हैं कि अपने ग्राम से सम्बन्धित जन सेवा केन्द्र / उक्त विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियो से सम्पर्क कर फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराने का कष्ट करें, जिससे कि शासन की मंशा के अनुरूप फार्मर रजिस्ट्री कार्यकम का सफल आयोजन किया जा सके।

JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here