हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):एकमुश्त समाधान योजना की अवधि को सरकार ने 15 दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इसके तहत सभी विद्युत उपभोक्ताओं को घरेलू, LMV2(5KWतक) व निजी नलकूप के बकाया विद्युत बिलो पर 100% ब्याज की छूट दी जाएगी। इसी क्रम में विद्युत विभाग विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरुक कर रहा है। शनिवार को विद्युत वितरण खण्ड गढ़मुक्तेश्वर के अंतर्गत उपकेन्द्र अट्टोला में उपभोक्ताओं को योजना से अवगत कराया गया।
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811
