हाईवे से खेतों में गिरा छह सवारियों से भरा ऑटो
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की किठौर रोड पर हापुड़ से अजराड़ा की ओर जा रहा एक थ्री व्हीलर अनियंत्रित होकर पलट गया और हाईवे से नीचे खेतों में जा गिरा। बताया जा रहा है कि ऑटों में आधा दर्जन सवारियां सवार थी जिनमें चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ऑटो चालक ने नियमों को दरकिनार कर ऑटो में करीब आधा दर्जन सवारियां बैठा ली और हापुड़ से अजराड़ा की ओर रवाना हो गया। जैसे ही थ्री व्हीलर देहात क्षेत्र की किठौर रोड पर पहुंचा तो चालक ने ऑटो से नियंत्रण खो दिया और वह सीधे हाईवे से नीचे उतरकर खेतों में जा गिरा। इस दौरान यात्रियों को मामूली चोटें आई। राहगीरों ने रुककर घायलों का हालचाल जाना और उनका उपचार कराया। बता दें कि ऑटो चालक नियमों को दरकिनार कर लगातार सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।