हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में ससुरालियों ने दहेज में गाड़ी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट की और गला भी दबा दिया। आसपास के लोगों ने उसे बचाया। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मेरठ के थाना प्रतापपुर के बहादुरपुर गांव के रहने वाले मनीष ने बताया कि उसकी बहन कोमल की शादी बाबूगढ़ के अट्टा धनावली गांव के आशीष से हुई थी। शादी में करीब 40 लाख रुपए खर्च किए थे। कुछ दिन बाद ससुराल वालों ने दहेज में गाड़ी की मांग की। मांग पूरी न होने पर उन्होंने उसकी बहन के साथ मारपीट शुरू कर दी। ससुराल पक्ष के लोगों को काफी समझाया गया लेकिन वह नहीं माने और तीन दिसंबर को उन्होंने विवाहिता की गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। इसके बाद तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर