दहेज के लिए महिला को जान से मारने की कौशिश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समीप के गांव असौड़ा में एक जुआरी ने पत्नी के सारे जेवर दांव पर लगा दिए और वह हार गया। अब जुआरी पत्नी पर मायके से तीन लाख रुपए नकद व लग्जरी गाड़ी लाने के लिए दबाव बनाने लगा, जब पत्नी दहेज के रुप में नकदी व गाड़ी नहीं ला सकी तो उसकी हत्या का प्रयास किया। थाना हापुड़ देहात पुलिस ने जुआरी व उसके बड़े भाई के विरुद्ध दहेज के लिए हत्या के प्रयास की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया है।
विवाहिता ने पुलिस को बताया कि कई साल पहले उसकी शादी गांव असौड़ा के एक युवक ने हुए थी। उसके ससुरालिए उसके पिता द्वारा दिए गए दहेज से नाखुश थे और वे दहेज में तीन लाख रुपए व गाड़ी आदि की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। इसी बीच उसने एक बेटे को जन्म दिया। पति जुआरी है और वह जुए में जेवर भी हार गया। जब वह दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकी तो पति व जेठ ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और वह घायल हो गई। महिला ने मायके में शरण ली है। थाना हापुड़ देहात पुलिस दहेज लालचियों की तलाश कर रही है।
Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347
VIDEO: अग्रवाल महासभा चुनाव: प्रधान पद के निर्दलीय प्रत्याशी विजेंद्र गर्ग लोहे वाले से खास बातचीत