हापुड़, सीमन/सुरेन्द्र शर्मा (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बछलौता निवासी सत्येंद्र सैनी उर्फ पप्पू पुत्र तेजपाल पर 5 फरवरी की रात कुछ दबंगों ने हमला कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को मामले की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित सत्येंद्र सैनी का कहना है कि 5 जनवरी की रात 8:45 बजे वह घर पर अपनी बाइक खड़ी कर रहे थे। इसी बीच दो दबंग आए और उन पर लोहे की रॉड से वार कर घायल कर दिया। इस दौरान परिजन पप्पू को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उन्हें सिर में काफी चोटें आई। उपचार के दौरान 15 टांके आए हैं। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।