हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश शासन ने हापुड़ में सहायक महान निरीक्षक निबंधन/ सहायक आयुक्त स्टांप अरुण कुमार शर्मा का स्थानांतरण गौतम बुद्ध नगर प्रथम के पद पर किया है। विशेष सचिव आशीष कुमार ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं जबकि आगरा में सहायक महानिरीक्षक निबंधन/ सहायक आयुक्त स्टांप सुनील कुमार सिंह का स्थानांतरण हापुड़ के सहायक महानिरीक्षक निबंधन/ सहायक आयुक्त स्टांप के पद पर किया है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025
