चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर असम निवासी ने चलवाई थी गोली, दारोगा समेत दो सस्पेंड

0
353






चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर असम निवासी ने चलवाई थी गोली, दारोगा समेत दो सस्पेंड

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंज्य सिंह ने चौकी इंचार्ज समेत दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर हुए गोलीकांड में पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई है जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया है। आरोप है कि घायल व्यक्ति ने ही चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर गोलीकांड का षड्यंत्र रचा और खुद पर गोली चलवाई। मामले में जांच के आधार पर टीपी नगर चौकी प्रभारी दारोगा नितिन वर्मा और आरक्षी सुरेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में पुलिसकर्मी रिजर्व पुलिस लाइन हापुड़ में संबद्ध रहेंगे और पुलिस अधीक्षक की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे।

ज्ञात हो कि असम निवासी दीपचंद अग्रवाल ने 9 अक्टूबर की रात को करीब 10:15 बजे के आसपास पुलिस को सूचना दी कि वह दिल्ली जा रहा था। जब वह होटल के पास रूका तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया जिससे उसकी बाजू में गोली लगी। जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो असलियत का पता चला। मामले में बिजनौर के शूटर आसिफ का नाम भी सामने आया। पुलिस को पता चला कि यह षड्यंत्र रचा गया है जिसमें दरोगा और आरक्षी की भूमिका भी शामिल है। मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here