Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़असरा के चाचाओं ने प्रेमी से बात करने पर की थी उसकी...

असरा के चाचाओं ने प्रेमी से बात करने पर की थी उसकी हत्या










असरा के चाचाओं ने प्रेमी से बात करने पर की थी उसकी हत्या

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गोपीपुरा में शनिवार की दोपहर 18 वर्षीय असरा की बाथरूम में लाश मिली थी। परिजनों ने आत्महत्या दर्शाने के लिए मृतकों के गले में रस्सी से निशान बनाने का प्रयास किया था। जब पुलिस मौके पर पहुंची थी तो देखा कि बाथरूम में लटकाने की कोई जगह ही नहीं है जिसके बाद शक की सुइयां परिजनों की ओर घूमी। पुलिस ने जांच शुरू की। वहीं मृतका की दादी ने असरा के भाई अरसलान उर्फ बंटी और मां पर हत्या की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस को तहरीर दी थी लेकिन अरसलान ने अपने चाचा माजीद और जावेद पर हत्या का आरोप लगाया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह है मामला:

दरअसल असरा अपने प्रेमी से फोन पर बात कर रही थी जिसे देखकर उसका चाचा मजीद और जावेद आग बबूला हो गए और उन्होंने पीट-पीट कर असरा को मौत के घाट उतार दिया था। बीच बचाव करने आए असरा के भाई अरसलान को भी चाचाओं ने मिलकर जमकर पीटा था। किसी तरह वह चुंगल से बचकर भाग निकला लेकिन अरसलान की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि गर्दन की हड्डी टूटने के कारण असरा की मौत हुई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चाचा माजिद और जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पिता की हो चुकी है मौत:

आपको बता दें कि असरा के पिता शाहिद की करीब 15 साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी पत्नी फातिमा का निकाह शाहिद के भाई माजीद के साथ हो गया। फातिमा ने एक और बेटे गोलू को जन्म दिया। कुछ वर्षों बाद फातिमा और जाहिद का भी तलाक हो गया जिसके बाद फातिमा ने मेरठ के सरधना क्षेत्र के नवाबगड़ी निवासी व्यक्ति के साथ निकाह कर लिया और वहीं रहने लगी। उसके तीनों बच्चे दादी और चाचाओं के साथ ही रहते थे। बताया जा रहा है कि चाचा चाहते थे कि असरा की शादी उनकी मर्जी के अनुसार हो जिसके चलते दोनों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

रेमंड के लिए पहुंचे हापुड़ के आर. के. प्लाजा, कॉल करें: 8791513811

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!