हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने पुलिस लाइन के आदेश कक्ष में मंगलवार को पुलिस कर्मियों का ओआर लिया। इसी के साथ विभिन्न गार्दो आदि के रजिस्टर को भी चेक किया और संबंधित निर्देशित किया।
मंगलवार को हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित पुलिस लाइन पहुंचे जहां उन्होंने पुलिस कर्मियों का आदेश कक्ष में ओआर लिया। इसी के साथ उन्होंने रजिस्टर आदि को भी जांच की और जरूरी जानकारी हासिल की।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर