हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ छावनी में स्थित केंद्रीय विद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल दीपक कुमार ने एडिशनल एसपी मुकेश चंद्र मिश्र को पौधा देखकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने छात्राओं को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन के प्रति जागरूक किया।
छात्रों को बताया गया कि 10 90, 10 98, 112, 108, 181, 102, 1076 आदि हेल्पलाइन शासन द्वारा संचालित की जा रही हैं। आपात स्थिति में संबंधित हेल्पलाइन से मदद मांगी जा सकती है। इस दौरान रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी कुचेसर चोपला की प्रभारी निरीक्षक प्रतिमा त्यागी ने भी छात्रों व शिक्षकों को मिशन शक्ति के बारे में बताया।