हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने बाबूगढ़ थाने में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान रजिस्टर, थाने में सफाई, हेल्प डेस्क आदि का जायजा लिया। एसपी ने इस दौरान कहा कि किसी भी स्थिति में आने वाले फरियादियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र ने थाने के निरीक्षण के दौरान रजिस्टर मेंटेन करने के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए।