
एशियन शूटर संस्कृति बाना को डिप्टी सीएम ने किया सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को हापुड कलेक्ट्रेट सभागार में
एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाली जनपद हापुड़ की होनहार बेटी संस्कृति बाना व उसके कोच देवेंद्र सिंह को सम्मानित किया।उन्होने कहा कि संस्कृति बाना की यह उपलब्धि कड़ी मेहनत, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है, जो प्रदेश की बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। आगामी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में निरंतर सफलता एवं उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा नागर, जिलाध्यक्ष भाजपा कविता माधरे, विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, विधायक हापुड़ विजयपाल आढ़ती, विधायक गढ़मुक्तेश्वर हरेंद्र सिंह तेवतिया आदि उपस्थित थे।
हापुड़: पायल डिजाइनर कलेक्शन से होलसेल दामों पर खरीदे लेडीज़ कलेक्शन: 7417105068

























