आर्य प्रतिनिधि सभा हापुड़ के लिए पिलखुआ के अशोक आर्य प्रधान निर्वाचित
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):आर्य समाज मंदिर, हापुड़ में आर्य प्रतिनिधि सभा हापुड़ का वार्षिक निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न हुआ। चुनाव अधिकारी आनंद प्रकाश आर्य ने बताया कि जनपद हापुड़ की समस्त आर्य समाज की संस्था आर्य प्रतिनिधि सभा हापुड़ का वार्षिक निर्वाचन स्वामी अखिलानंद सरस्वती के सानिध्य में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।जिसके लिए
प्रधान अशोक आर्य ( पिलखुआ), मंत्री वीरेंद्र सिंह आर्य ( जरोठी), कोषाध्यक्ष पवन आर्य ( हापुड़),लेखा निरीक्षक आचार्य दिनेश ( पुठ ),निर्वाचित घोषित किए गए।
संरक्षक , स्वामी अखिलानंद सरस्वती, आनन्द प्रकाश आर्य , निरंजन शास्त्री बछलौता को सम्मान पूर्वक बनाया गया।
नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने महर्षि दयानंद सरस्वती के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए
आर्य समाजों को जनपद में सक्रिय कर कार्य करने का आश्वासन दिया।
साधारण सभा में नरेंद्र कुमार आर्य,रविंद्र उत्साही,सुरेंद्र कबाड़ी, सुरेश सिंहल,महेश आर्य,लल्लू सिंह,ज्ञानेंद्र सिंह, टुक्की राम,अनिल आर्य, सुभाष सिंहल, श्रीनिवास जोहर,वीना आर्या, पुष्पा आर्या,माया आर्या,शशि सिंहल आदि का व्यवस्था में योगदान रहा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264