आशा सोमानी का गुरु रूप में किया सम्मान

0
253







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर योग परिशिक्षिका आशा सोमानी का गुरु रूप में अभिवादन व सम्मान रेलवे पार्क में महिलाओं द्वारा प्रेम पूर्वक किया गया। गुरु बिन ज्ञान नहीं, अच्छे और सच्चे गुरु ही जीवन में महत्व रखते हैं। परमात्मा से मिलन और स्वयं को पहचानने के लिए गुरु एक मात्र सहारा है।
प्रतिदिन इस योग कक्षा में जिस प्रकार शरीर मन तथा भावनाओं को सकारात्मक विचार शक्ति से लाभ होता है। उसी खुशी को अभिव्यक्त करते हुए महिला समूह ने अपनी योग गुरु को आदर सम्मान प्रतीक चिन्ह दे माल्यार्पण किया व अपनी और से उन्हें भेंट अर्पण की। इसी बीच गुरु वंदना तथा प्रभु वंदना के भजन गाए गए और समापन पर सभी ने प्रसाद का आनंद लिया।
पूनम ग्रोवर ने बताया कि समूह प्रतिदिन सूर्य सूर्योदय के साथ सभी के लिए जिंदगी की खुशियों की खिड़की खोल देता है और दिन भर के लिए एक ऊर्जा का संचार करता है और आशा यही है कि आशा के साथ उम्मीदों का संसार यूं ही सभी को लाभान्वित करता रहेगा। डॉ पूनम ग्रोवर, डॉ पुष्पा वत्स, सरोज माहेश्वरी विमला, विनय, वीना लता, सुधा, राजकुमारी, अनु, प्रभा, मंजू, रीमा, सुदेश, कृष्णा शर्मा, कृष्णा अग्रवाल, अनीता, सुषमा साहनी आदि उपस्थित रहे।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here