फायरिंग के मामले में असदुद्दीन ओवैसी हापुड़ कोर्ट में हुए उपस्थित
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर पिलखुवा के छिजारसी टोल प्लाजा पर हुई फायरिंग के मामले में बुधवार को कोर्ट पहुंचे। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा। असदुद्दीन ओवैसी बुधवार को हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कचहरी पहुंचे और न्यायालय में उपस्थित हुए। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर एआइएमआइएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर बाइक सवारों ने फायरिंग की थी। इ फायरिंग में ओवैसी बाल-बाल बच गए थे। मामले में न्यायालय में ओवैसी हापुड़ कोर्ट पहुंचे। इस दौरान क्षेत्राधिकारी हापुड़ जितेंद्र शर्मा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप सिंह, बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
