असद अहमद का एनकाउंटर सत्ता का घिनौना अहंकार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पौराणिक तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर-अमरोहा संसदीय क्षेत्र से बसपा के सांसद कुंवर दानिश ली ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने को सत्ता का घिनौना अहंकार बताया है।
बसपा सांसद ने अपने ट्वीटर एकाउंट पर कहा है कि मिट्टी में मिलाने का गुरुर-अतीक अहमद के बेटे का तथा कथित एनकाउंटर सत्ता के घिनौने अहंकार, न्यायिक प्रक्रिया और कानून के शासन को दर किनार करने का एक नया उदाहरण है। असद अहमद को मिट्टी में मिला दिए जाने पर जश्न मनाया जा रहा है और देश की न्याय प्रणाली का मजाक उड़ाया जा रहा है। सांसद का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।