Tuesday, April 22, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़भारतीय संस्कृति की रक्षा में आर्य समाज अहम योगदान:स्वामी ओमवेश

भारतीय संस्कृति की रक्षा में आर्य समाज अहम योगदान:स्वामी ओमवेश









भारतीय संस्कृति की रक्षा में आर्य समाज अहम योगदान:स्वामी ओमवेश
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):आर्य समाज की स्थापना के 150वें वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को आर्य समाज हापुड़ में प्रातः कालीन यज्ञ के साथ भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यज्ञ के ब्रह्मा आर्य समाज हापुड़ के धर्माचार्य पं. धर्मेंद्र शास्त्री रहे। इस अवसर पर डॉ. विकास अग्रवाल, मोहित सिंघल, चौधरी विजय पाल आर्य तथा रमाकांत आर्य सपत्नीक मुख्य यजमान के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चांदपुर (बिजनौर) से पधारे विधायक स्वामी ओमवेश ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा किए गए समाज सुधार कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने पाखंड विरोध, नारी उत्थान, शिक्षा के प्रचार-प्रसार और भारतीय संस्कृति की रक्षा में आर्य समाज के योगदान को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि “भारतीय संस्कृति की रक्षा में आर्य समाज सदैव अग्रिम रहा है।”
इससे पूर्व बिजनौर से पधारे सरस भजनोंपदेशक श्री मोहित शास्त्री ने भजनों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। नगर के प्रसिद्ध कवि श्री अनिल बाजपेई ने अपनी देशभक्ति से ओतप्रोत कविताओं के माध्यम से राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत किया।
देहरादून से पधारे अंतर्राष्ट्रीय वक्ता डॉ. गौतम खट्टर ने सनातन धर्म में फैली कुरीतियों और अज्ञानता पर प्रखर विचार व्यक्त किए। उन्होंने आर्य समाज द्वारा धर्म और संस्कृति की रक्षा हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि “जैसे भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण ने धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र उठाए, वैसे ही आज आवश्यकता पड़ने पर आर्यों को भी शास्त्रों के साथ शस्त्र का प्रयोग करना चाहिए।”
इस अवसर पर आर्य समाज के अनेक पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से ओमप्रकाश आर्य, अशोक आर्य, जयवीर सिंह, डॉ. कांति प्रसाद (प्रधान), पवन आर्या (मंत्री), संदीप आर्य, अमित आर्य, संजय शर्मा, सुरेश सिंघल, आनंद प्रकाश आर्य, नरेंद्र आर्य, सुरेंद्र कबाड़ी, सुरजीत सिंह के साथ-साथ सुषमा गोयल, शशि सिंघल, वीना आर्य सहित अनेक महिलाएं भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम की सफलता में आर्य समाज हापुड़ के समस्त पदाधिकारियों और सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

सिद्धार्थ चिल्ड्रन एकेडमी, हापुड़ में एडमिशन हेतु सम्पर्क करें: 8218066639




RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!