
अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हाफिजपुर पुलिस ने चैकिंग के दौरान शाहरुख पुत्र शकील निवासी गली नंबर 5 मोदी कॉलोनी सिकंदर गेट थाना हापुड़ नगर जनपद हापुड़ को रामपुर अंडरपास से हापुड़ की ओर डामर रोड पर बने गंदे नाले की पुलिया से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने अवैध चाकू बरामद किया है।
होलसेल दामों पर खरीदें व बनवाएं कस्टमाईज़ड टाइल्स: 8449930105, 9837824010

























