गौवध में वांछित आरोपी को दबोचा
हापुड़ सीमन (ehapurnews.com): पुलिस द्वारा जनपद हापुड़ में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड नगर पुलिस ने थाने धारा 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम में करीब 21 माह से वांछित चल रहे दस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार, कर लिया जिसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया है।आरोपी गांव अजराडा का असलम उर्फ मुल्ला है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347