हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना बाबूगढ़ पुलिस ने एक हत्या के मामले में 7 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस ने बताया कि जनपद बुलंदशहर के थाना सालेपुर के गांव बनवारीपुर के लक्ष्मण सिंह का बेटा अजीत उर्फ लाखन उर्फ लाला उर्फ कलवा थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत वर्ष-2015 के शुरु मे हुई एक हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। आरोपी छद्म नामों से इधर-उधर छिपता फिर रहा था। आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। एक सूचना पर पुलिस ने हत्यारोपी को धर दबोचा और जेल भेज दिया।
ये भी पढ़ेः चेयरमैन गीता गोयल व उनके पति के पास हैं दस प्लॉट, तीन वाहन?
एलर्जी, चर्म रोग व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें: 9837509509
