गोवंशों को धूप व लू से बचाने के हो इंतजाम
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत गोवंशों को धूप व लू से बचाने के लिए शेड, स्वच्छ जल, बिजली, हरा चारा और पर्याप्त औषधियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गोशालाओं में चारें, भूसा और पानी का अभाव न हो। कोई भी गोवंश भूखा या प्यासा न रहे। इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। श्री सिंह शुक्रवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कार्यों के समीक्षा कर रहे थे।
एक कॉल पर लगवाएं रेडीमेड बाउंड्री : 9027125102, 9105625102 || शानदार क्वालिटी
