
अरमान हत्याकांड: एक हत्यारोपी गिरफ्तार, एक फरार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र की किठौर रोड पर हुई अरमान की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मामले में फरार हत्यारोपी आदिश की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। पुलिस जल्द ही आदिश को भी गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है।
हापुड़ देहात क्षेत्र की किठौर रोड पर स्थित कैंटीन के संचालक जुल्फिकार निवासी मोहल्ला बकंद, गांव असौड़ा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी किठौर रोड पर उवेश गुलजार कन्फेक्शनरी के नाम से कैंटीन है जहां पर अंडे का स्टाल भी लगा है। सोमवार की शाम वह अपने जीजा गुलजार के साथ कैंटीन पर बैठा था। तभी उसका भतीजा अरमान दौड़ता हुआ आया जिसके पीछे गांव असौड़ा के मोहल्ला एहसान नगर का अमन और उसका छोटा भाई आदिश भी वहां पहुंचे। अंडे के रुपए मांगने पर दोनों ने अरमान पर हमला कर दिया। अमन ने अरमान की बगल में चाकू घोंप दिया जिससे अरमान लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। आदिश ने घायल पर ईंट से हमला कर दिया जिससे अरमान गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों को इकट्ठा होता देख आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। इसके बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे रेफर किया गया। रास्ते में ही अरमान ने दम तोड़ दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तत्काल नामजद मुकदमा पंजीकृत किया जिनमें से अमन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि अमन का छोटा भाई आदिश फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
























