हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): जय भारत मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा की संतुति पर मेरठ के विपिन वत्स को जय भारत मंच उत्तर प्रदेश खेल-कूद प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।विपिन वत्स ने क्रिकेट में देश के लिए अपना विशिष्ट योगदान दिया है।मंच को विश्वास है कि विपिन वत्स के सानिध्य में जय भारत मंच उत्तरप्रदेश में अपनी अलग पहचान बनाएगा।
ट्यूशन के लिए संपर्क करें: 9997188884
