हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गन्ना समिति के नए सदस्य बनने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन पोर्टल खोल दिया गया है। पेराई सत्र 2023-24 को लेकर नए सदस्य बनने के लिए यह कदम उठाया गया है। 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर नया बांड बनवाया जा सकता है। जिला गन्ना अधिकारी सना आफरीन खान ने बताया कि 30 सितंबर तक नए किसान गन्ना सप्लाई को लेकर सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।
आपको बता दें कि पुराने सदस्यों के बांड और गन्ना सर्वेक्षण में त्रुटियों में सुधार को लेकर सट्टा प्रदर्शन का काम चल रहा है। इसमें 30 अगस्त तक त्रुटियों का निस्तारण कराया जा सकता है।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur