हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): नगर पंचायत बाबूगढ़ ने मलेरिया व डेंगू से निबटने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए है। नगर पंचायत बाबूगढ़ की ओर से समय-समय पर व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाता है। एंटी मच्छर लार्वा दवा का छिड़काव, फोगिंग तथा सैनीटाइजेशन पंचायत द्वारा कराया जाता है। पंचायत का यह प्रयास रहता है कि फोगिंग आदि से कोई इलाका छूटने न पाए।
Property Mela: खरीदें प्लॉट व फ्लैट, कॉल करें 9540030099
