VIDEO: सेवा का दूसरा नाम जीएस ग्रुप : सुरेश राणा

0
276









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):   जनपद हापुड़ के पिलखुवा में स्थित जीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में रविवार के दिन वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा मुख्य अथिति के तौर पर शामिल हुए। वहीं विजयपाल आढ़ती हापुड़ विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष हापुड़ उमेश राणा, पूर्व प्रदेश मंत्री वाई.पी सिंह, पूर्व विधायक धौलाना विधानसभा धर्मेश तोमर विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए।
डीन डॉ0 टी.के हेमनानी ने बताया कि ग्रुप के सभी कॉलेज समाज मे सेवा के लिए प्रतिबद्ध हैं। ग्रुप का मेडिकल कॉलेज सबसे कम समय मे एमडी कोर्स लाने वाला पहला कॉलेज है ।
वार्षिकोत्सव के अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि सेवा का दूसरा नाम जी एस ग्रुप है।
इस अवसर पर जीएस ग्रुप के चैयरमैन गंगाशरण शर्मा, वाईस चेयरमैन शशि शर्मा, ग्रुप के सेक्रेटरी डॉ0 अंकुर शर्मा, डॉ0 सोनाली शर्मा, डॉ0 रुपाली शर्मा एवं
महाप्रबंधक अस्पताल एमएस चौधरी, मैनेजिंग हैड आशीष शर्मा के अलावा जीएस ग्रुप का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 15% तक छूट, 8791513811





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here