Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़टीबी रोगियों को गोद लेने वालों में जुड़ा एक और नाम

टीबी रोगियों को गोद लेने वालों में जुड़ा एक और नाम










टीबी रोगियों को गोद लेने वालों में जुड़ा एक और नाम

श्री बांके बिहारीजी हॉस्पिटल भी बना निक्षय मित्र
हॉस्पिटल ने 50 क्षय रोगियों को लिया है गोद

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 25 सितंबर, 2024। पिलखुवा में धौलाना रोड पर स्थित श्री बांके बिहारीजी हॉस्पिटल ने क्षय रोगियों को भावनात्मक और सामाजिक सहयोग के साथ पुष्टाहार उपलब्ध कराने का जिम्मा लिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सुनील कुमार त्यागी के आव्हान पर हॉस्पिटल की ओर से 50 क्षय रोगियों को गोद लिया गया। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर डा. मयंक राघव ने अपने कर कमलों से क्षय रोगियों को पुष्टाहार वितरित किया। डा. राघव ने कहा कि क्षय रोगियों को उच्च प्रोटीन और विटामिन युक्त डाइट की जरूरत होती है। इससे रोगी की रिकवरी बेह‌तर होने के साथ ही दूसरे संक्रमण लगने का खतरा भी कम रहता है।
क्षय रोगियों को संबोधित करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा क्षय रोगियों को जांच और उपचार की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा क्षय रोग विभाग समाज के संभ्रांत लोगों, स्वयंसेवी संस्थाओं और औद्योगिक व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के सहयोग से क्षय रोगियों को पोषाहार उपलब्ध कराता है ताकि किसी भी रोगी को अच्छी व पौष्टिक खुराक लेने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने क्षय रोगियों से आव्हान किया कि अपने सभी परिजनों की जांच अवश्य कराएं। टीबी की बीमारी सांस के जरिए फैलती है, संपर्क में रहने वालों को भी संक्रमण का खतरा रहता है।
क्षय रोगी एडॉप्शन कार्यक्रम के दौरान जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने रोगियों को बताया कि आप नियमित और पूरा उपचार लेंगे तो जल्दी ही पहले की तरह स्वस्थ हो जाएंगे। सरकार की ओर से बहुत अच्छी दवाएं उपचार के लिए उपलब्ध कराई जा रह‌ी हैं। देश को टीबी मुक्त करने के लिए सरकार की ओर से भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। नियमित उपचार लेकर आप भी इस काम में भागीदार बनें। क्योंकि टीबी एक भयानक संक्रामक रोग है, संक्रामक रोग का सही से उपचार लेकर अपने परिवार, समाज और देश के लिए भी सहयोग करता है। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक डॉ योगेंद्र सिंह राणा और टीबीएचवी नंदकिशोर आदि उपस्थित रहे।

आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!