हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब में अब दो एलाइजा जांच मशीन स्थापित हो चुकी है जिससे सरकारी पैथोलॉजी लैब में एलाइजा की अधिक जांच हो सकेंगी। इससे पहले अस्पताल में एक ही मशीन लगी हुई थी। ऐसे में मरीज के एलाइजा जांच में परेशानी आ रही थी लेकिन अब दो मशीन लग गई हैं। संदिग्धों का नमूना लेकर मेरठ या गाजियाबाद के सरकारी अस्पतालों में भेजना नहीं पड़ेगा। हालांकि सबसे बड़ी बात तो यह है कि छह महीने पहले जिले में एलाइजा जांच की एक भी मशीन नहीं थी लेकिन अब दो मशीन होने से संदिग्धों की रिपोर्ट जल्द ही उपलब्ध होगी।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878